संवाददाता, पटना. सूबे में चलने वाले वाहन चालकों को मंगलवार से सड़कों की रियल टाइम अपडेट मिल सकेगी. सफर के दौरान उनको पता लगता रहेगा कि आगे किन जगहों पर जलजमाव, ब्लैक स्पॉट, डायवर्जन आदि की परेशानी है. इसके साथ ही उनको नजदीकी होटल, रेस्तरां, धार्मिक स्थल आदि का भी अपडेट मिलता रहेगा. बिहार पुलिस के ट्रैफिक विभाग द्वारा इसको लेकर मैपल्स मैप माइ इंडिया के साथ करार हुआ था. ट्रायल सफल रहने के बाद एक अक्तूबर से यह पूरे बिहार में लांच हो रहा है. ट्रक से लेकर बाइक चालक तक उठा सकेंगे फायदा : इस सुविधा का फायदा ट्रक से लेकर बाइक चालक तक नि:शुल्क उठा सकेंगे. इसके लिए उनको अपने मोबाइल या वाहन की डिजिटल स्क्रीन पर मैप माइ इंडिया की वेब या एप की सेवा लेनी होगी. ट्रैफिक अधिकारियों के अनुसार बिहार पुलिस के सहयोग से मैप ऑफ इंडिया के वेब और मोबाइल आधारित प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक मैनेजमेंट, सड़क सुरक्षा व आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी जानकारी रीयल टाइम बेसिस पर लोगों को उपलब्ध कराने की कोशिश है. ट्रैफिक पुलिस जिलावार वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से सूचनाओं का संग्रह कर मैप माइ इंडिया को उपलब्ध करायेगी. कंपनी इन सूचनाओं को रियल टाइम बेसिस पर अपने मैप पर अपलोड करेगी. यही नहीं, वाहन चालक भी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से किसी सड़क की वर्तमान स्थिति को तत्क्षण मैप पर अपडेट कर सकेंगे. ट्रैफिक में परिवर्तन की भी मिलेगी जानकारी ट्रैफिक अधिकारियों के मुताबिक राज्य अंतर्गत होनेवाले किसी भी पर्व त्योहार, धार्मिक अनुष्ठान, राजनीतिक रैलियों, स्वतंत्रता-गणतंत्र दिवस पर एवं अन्य विशेष परिस्थितियों में यातायात व्यवस्था में किये गये परिवर्तनों से संबंधित सूचनाएं भी शॉर्ट नोटिस पर अपडेट होंगी. अलग-अलग कारणों के चलते धरना प्रदर्शन, खराब रोड के कारण यातायात डायवर्जन की सूचना भी चालक एप पर देख सकेंगे. इसके माध्यम से डायवर्जन होने पर कम से कम दूरी वाले सुरक्षित सड़क मार्ग को प्रदर्शित किया जायेगा. साथ ही चालकों को स्पीड लिमिट, पार्किंग स्थल और ट्रैफिक लाइट की स्थिति को लेकर भी अपडेट करती रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है