Hockey Bihar: पटना. हॉकी इंडिया ने ‘हॉकी बिहार’ की मान्यता रद्द कर दी है. इस संबंध में हॉकी इंडिया ने हॉकी बिहार को पत्र जारी कर दिया है. हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि चार दिसंबर को हॉकी बिहार के अध्यक्ष श्रवण कुमार ने राजगीर में आयोजित एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर कुछ शिकायत की थी. पत्र में उन्होंने कहा कि ‘हॉकी बिहार’ के महासचिव मुश्ताक अहमद ने इस आयोजन के दौरान ना तो अधिकारियों से मुलाकात की और ना ही आयोजन में विशेष सहयोग किया.
हॉकी इंडिया के प्रयासों को चोट
इससे राज्य में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए हॉकी इंडिया के प्रयासों को चोट पहुंची है. इसके लिए 12 दिसंबर को ही हॉकी बिहार को शोकॉज नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर जवाब मांगा गया था, लेकिन हॉकी बिहार द्वारा कोई भी जवाब नहीं दिया गया. दूसरी तरफ मुश्ताक अहमद ने हॉकी इंडिया के इस निर्णय को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में खेल विभाग के एक वरीय पदाधिकारी की साजिश है.
बिहार ओलंपिक संघ के लिए तदर्थ कमिटी गठित
भारतीय ओलंपिक संघ ने बिहार ओलंपिक संघ को भंग कर एक तदर्थ कमिटी गठित की है. इस चार सदस्यीय कमिटी के अध्यक्ष हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह बनाए गए हैं. इस कमिटी में तीन अन्य सदस्यों में अरुण कुमार ओझा, पंकज कुमार ज्योति, डॉ. संजय सिन्हा है. नयी कमेटी के बनने के बाद यह संकट पैदा होने से खिलाड़ियों के बीच भी मायूसी है. खिलाड़ियों का कहना है कि कहीं बिहार में हॉकी का भी क्रिकेट जैसा न हाल हो जाये.
Also Read: BPSC Teacher: बीपीएससी चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग 9 से, जिला आवंटन जल्द