‘हॉकी बिहार’ की मान्यता बहाल, राणा प्रताप सिंह को मिली महासचिव की जिम्मेदारी
Hockey Bihar: हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने 30 दिसंबर को महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में असहयोग देने और कारण बताओ नोटिस का ज़वाब नहीं देने की वज़ह से 'हॉकी बिहार' की मान्यता रद्द कर दी थी.
Hockey Bihar: पटना. हॉकी इंडिया ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए बिहार में ‘हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार’ को मान्यता दे दी है. इसके पहले हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने 30 दिसंबर को महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में असहयोग देने और कारण बताओ नोटिस का ज़वाब नहीं देने की वज़ह से ‘हॉकी बिहार’ की मान्यता रद्द कर दी थी. बिहार में लंबे समय से खिलाड़ी और हॉकी प्रेमी ‘हॉकी बिहार’ के विरुद्ध आंदोलन कर रहे थे.
श्रवण कुमार बने अध्यक्ष
इस आंदोलन की अगुआई करने वाले राणा प्रताप सिंह को नवगठित ‘हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार’ के महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को अध्यक्ष और राकेश कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व खिलाड़ी योगेश कुमार, दानिश हयात, अंजनी कुमार सहित हॉकी खिलाड़ियों और हॉकी प्रेमियों ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि नवगठित संघ सरकार के सहयोग से बिहार में हॉकी को सुविधा उपलब्ध कराने और लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
बिहार ओलंपिक संघ के लिए तदर्थ कमिटी गठित
पिछले दिनों भारतीय ओलंपिक संघ ने भी बिहार ओलंपिक संघ को भंग कर दिया था. उसकी जगह एक तदर्थ कमिटी गठित की है. इस चार सदस्यीय कमिटी के अध्यक्ष हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह बनाए गए हैं. इस कमिटी में तीन अन्य सदस्यों में अरुण कुमार ओझा, पंकज कुमार ज्योति, डॉ. संजय सिन्हा है. नयी कमेटी के बनने के बाद यह संकट पैदा होने से खिलाड़ियों के बीच भी मायूसी है. खिलाड़ियों का कहना है कि कहीं बिहार में हॉकी का भी क्रिकेट जैसा न हाल हो जाये.
Also Read: ‘हॉकी बिहार’ की मान्यता रद्द, खेल को बढ़ावा देने के प्रयासों को लगा जोरदार झटका