बख्तियारपुर के बीइओ पर कार्रवाई की अनुशंसा
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बख्तियारपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) मो मोहिउद्दिन पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कार्रवाई की अनुशंसा की है
पटना.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बख्तियारपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) मो मोहिउद्दिन पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कार्रवाई की अनुशंसा की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि उच्च माध्यमिक विद्यालय, शवानी, बख्तियारपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों से राशि वसूलने की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच के लिए बख्तियारपुर के बीइओ मो मोहिउद्दिन को भेजा गया था. बीइओ द्वारा प्रायोगिक परीक्षा में राशि उगाही का साक्ष्य मिलने के बाद भी इसमें शामिल शिक्षक व प्रभारी प्रधानाध्यापक का बचाव किया गया. सरकारी सेवक नियंत्रण व वर्गीकरण नियमावली 2005 में अंकित नियमावली के तहत बीइओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है