12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिकाॅर्ड: एक महीने में बिके 2.17 लाख वाहन

बिहार में गाड़ियों का बाजार बढ़ता रहा है. यही कारण है कि राज्य में नवंबर,2020 में 1.78 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी और 2024 में पहली बार नवंबर में ही दो लाख से अधिक गाड़ियां बिक गयी हैं.

संवाददाता, पटना बिहार में गाड़ियों का बाजार बढ़ता रहा है. यही कारण है कि राज्य में नवंबर,2020 में 1.78 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई थी और 2024 में पहली बार नवंबर में ही दो लाख से अधिक गाड़ियां बिक गयी हैं. परिवहन विभाग के आंकड़ों को देखें, तो इस नवंबर में राज्यभर में 2.17 लाख गाड़ियां बिकी हैं. यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा है. इसके पूर्व इतनी गाड़ियों की बिक्री एक माह में अब तक नहीं हुई थी. सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों की बिक्री हो रही है़ आंकड़ों के मुताबिक 2020 में राज्यभर में वाहनों की बिक्री नयी ऊंचाई पर पहुंच रही थी, लेकिन कोरोना के कारण वाहन उद्योग को बड़ा झटका लगा था. उस साल नवंबर में सूबे में 1.78 लाख वाहनों की बिक्री हुई थी. इसके बाद वाहनों की बिक्री ने उस आंकड़े को कभी पार नहीं किया, लेकिन इस साल बीते नवंबर में वाहनों की बिक्री ने न केवल मार्च, 2020 के आंकड़े को पार किया, बल्कि पहली बार दो लाख के आंकड़े को भी छुआ. निजी वाहन दो लाख से अधिक बिके है. नवंबर में सूबे में बिके 2.17 लाख वाहनों में निजी वाहन ही 2.02 लाख से अधिक थे. विभाग के मुताबिक वाहनों की बिक्री में सबसे बड़ी बात यह है कि नवंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री पूर्व के कुल वाहनों की रिकाॅर्ड बिक्री से अधिक हुई है. राज्य में 1.89 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई,जो मार्च , 2020 की रिकाॅर्ड बिक्री से नौ हजार अधिक है. इसमें पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं. परिवहन विभाग के अनुसार इस साल अब तक राज्यभर में 13.82 लाख वाहन बिक गये है. बीते अक्तूबर में 1.12 लाख वाहन बिके थे, जबकि अप्रैल में इस साल सर्वाधिक 1.45 लाख वाहन बिके थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें