10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भ्रष्टाचार पर वार, पुलिस के 214 भ्रष्ट पदाधिकारी-सिपाही पर हुई कार्रवाई

एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि इस साल पुलिसकर्मियों पर रिकाॅर्ड कार्रवाई की गयी है. आइपीएस अमित लोढ़ा, दयाशंकर को निलंबित कर उनके खिलाफ डीए केस के साथ- साथ छापेमारी भी की गयी है.

पटना. बिहार पुलिस के भ्रष्ट पदाधिकारी एवं सिपाहियों पर इस साल कार्रवाई का रिकाॅर्ड टूट गया है. बालू और शराब के अवैध कारोबार, भ्रष्टाचार और रिश्वत जैसे गंभीर आरोपों में जनवरी से अभी तक इस वर्ष 214 लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है. इसमें 162 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त भी किया जा चुका है. बीते 10 साल में 2018 में जरूर सबसे अधिक कार्रवाई हुई थी.

विदेशी नागरिकों को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया

इस साल 16 विदेशी नागरिकों को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. बिहार पुलिस ने 10281 मामलों के खुलासों में एफएसएल की मदद ली. इसकी की रिपोर्ट पर सजा की दर भी बढ़ी है. एफएसएल की डीएनए सहित विभिन्न यूनिटों का विस्तार होने के साथ- साथ अब नये उपकरणों की खरीद भी होगी.

बिहार पुलिस सेवा के छह पदाधिकारी भी दंडित

एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि इस साल पुलिसकर्मियों पर रिकाॅर्ड कार्रवाई की गयी है. आइपीएस अमित लोढ़ा, दयाशंकर को निलंबित कर उनके खिलाफ डीए केस के साथ- साथ छापेमारी भी की गयी है. आइजी अमित लोढ़ा पर डीए केस दर्ज किया गया है. बिहार पुलिस सेवा के छह पदाधिकारी भी दंडित किये गये हैं. साथ ही तीन इंस्पेक्टर, 25 दारोगा, 11 जमादार और छह हवलदार भी लिस्ट में शामिल है. 161 सिपाही भी दंडित किये गये हैं.

किस वर्ष कितने पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

  • 2021 – 166

  • 2020 – 192

  • 2019 – 147

  • 2018 – 249

  • 2017 – 112

  • 2016 – 84

Also Read: पटना गंगा पथ पर बड़ा हादसा: डिवाइडर से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, मौके पर युवक-युवती की मौत

नशे की तस्करी- सीमा पार के आरोप में 16 विदेशी गिरफ्तार

एडीजी गंगवार ने ने बताया कि 2022 में आपराधिक गतिविधियों के आरोप में रूस, उज्बेकिस्तान, अजरबैजान, पाकिस्तान, नाइजीरिया, अमेरिका आदि देशों के 16 विदेशी गिरफ्तार किये हैं. इसमें सात के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है. बिहार की सीमा में दो अवैध पेपर पर व 11 नेपाल के रास्ते आये थे. तीन को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किये. सभी न्यायिक हिरासत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें