19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडवांस्ड में मौका मिलने से जेइइ मेन में रिकॉर्ड आवेदन की उम्मीद

Patna News : जेइइ मेन 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. जेइइ एडवांस्ड 2025 की पात्रता में परिवर्तन किया गया है. कैंडिडेट को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अतिरिक्त मौका दिया गया है.

संवाददाता, पटना

जेइइ मेन 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. जेइइ एडवांस्ड 2025 की पात्रता में परिवर्तन किया गया है. कैंडिडेट को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अतिरिक्त मौका दिया गया है. जेइइ एडवांस्ड में शामिल होने के लिए जेइइ मेन से 2.5 लाख टॉप कैंडिडेट का चयन किया जाता है. ऐसे में बड़ी संख्या में 2023 में 12वीं पास कर चुके कैंडिडेट जेइइ मेन में आवेदन करेंगे. इससे आवेदन की संख्या में काफी बढ़ोतरी होगी. पिछली बार भी रिकॉर्ड 11.79 लाख आवेदन आये थे. इस बार आवेदनों की संख्या 14 लाख से ज्यादा हो सकती है. अब तक जेइइ एडवांस्ड में शामिल होने की अधिकतम संख्या दो थी, लेकिन 2025 से यह संख्या बढ़ा कर तीन कर दी गयी है. इस कारण 2023 में इंटर पास स्टूडेंट्स जेइइ मेन में शामिल होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है. अब तक 3.50 लाख आवेदन हो चुके हैं. देश में परीक्षा के शहरों की संख्या हुई कम, बिहार में एक परीक्षा शहर बढ़ा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बार परीक्षा के शहरों की संख्या कम कर दी है. इस साल जहां भारत के 300 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की गयी थी, वहीं 2025 में 284 शहरों में ही यह परीक्षा आयोजित की जायेगी. 2024 में भारत के बाहर 23 देशों के 24 शहरों में परीक्षा आयोजित की गयी थी, जबकि इस बार 13 देश के 15 शहरों में ही परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस बार बिहार के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. पिछले साल 10 शहरों में परीक्षा हुई थी. इस बार 11 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इनमें पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा, समस्तीपुर, बिहारशरीफ व रोहतास शामिल हैं. 2025 में जेइइ मेन के पहले चरण की परीक्षा बिहारशरीफ में होगी. कनाडा का सेंटर हटा, म्यूनिख व अबुधाबी जुड़े साल 2025 में भारत के अलावा 13 देशों के 15 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जा रहे हैं. बीते साल से 10 देश और नौ शहर इसमें कम हैं. इस साल बहरीन के मनामा, इंडोनेशिया के वेस्ट जावा, कुवैत के कुवैत सिटी, मलयेशिया के कुआलालंपुर, जर्मनी के म्यूनिख, नेपाल के काठमांडू, नाइजीरिया के लागोस, ओमान के मस्कट, कतर के दोहा, सऊदी अरब के रियाद, सिंगापुर के सिंगापुर सिटी, संयुक्त अरब अमीरात के दुबई, अबुधाबी व शारजाह और यूएसए के वाशिंगटन डीसी शहरों में परीक्षा केंद्र होंगे. साल 2023 में 23 देश में 24 शहरों में परीक्षा केंद्र बने थे, जिनमें से श्रीलंका के कोलंबो, ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा, ऑस्ट्रिया के वियना, ब्राजील के ब्रासीलिया, कनाडा के ओटावा, हांगकांग, मॉरीशस के पोर्ट लुइस, रूस के मास्को, दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन, थाइलैंड के बैंकॉक, वियतनाम के हनोई शहरों में परीक्षा केंद्र थे, जिन्हें हटा दिया गया है. 2025 में इंडोनेशिया के जकार्ता की जगह वेस्ट जावा को लिया गया है. इसके अलावा यूएई के अबुधाबी और जर्मनी के म्यूनिख को नया जोड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें