Bihar Job: बिहार के इस विभाग में 15108 पदों पर होगी बहाली, चुनाव से पहले पूरी होगी प्रक्रिया
Bihar Job: बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को जानकारी कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में 15108 पदों पर बहाली होगी.
Bihar Job: बिहार के पंचायती राज विभाग में 15108 पदों पर बहाली की जाएगी. इस बात की जानकारी राज्य सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग के संवाद कक्ष में बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इन सभी पदों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
इन पदों पर होगी भर्ती
इस बहाली के माध्यम से विभाग में निम्नवर्गीय लिपिक के 504, पंचायत सचिव के 3552, लेखापाल सह आइटी सहायक के 6570, ग्राम कचहरी के 1504 और 2304 न्यायमित्रों के पदों पर नियुक्ति होगी. इसके साथ ही 694 डाटा इंट्री ऑपरेटर भी बहाल होंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Police: शिवदीप लांडे का इस्तीफा नहीं हुआ स्वीकार, बुलाए गए पटना, राकेश राठी बने पूर्णिया के नए IG
ग्राम कचहरियों में शुरू होगा इ-कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम कचहरियों में इसी माह से इ-कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम लागू हो जायेगी. इसके तहत ग्राम कचहरियों में सुनवाई की तारीख, निर्णय सभी ऑनलाइन देखे जा सकेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम कचहरी में छह माह में 93.7 प्रतिशत दीवानी और 93.6 प्रतिशत फौजदारी मुकदमों का निष्पादन किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
पंच और सरपंचों को मिलेगा प्रशिक्षण
अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि देश में हाल ही में बदलाव किये गये कानूनी संहिताओं को लेकर पंच और सरपंच को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण उन्हें इन नए कानूनों के बारे में जागरूक करेगा और उन्हें अपने काम को प्रभावी ढंग से करने में मदद करेगा. उन्होंने बताया कि जिला परिषद की 39 हजार एकड़ जमीन का भी व्यावसायिक उपयोग करने की योजना है.