पटना. नॉर्दर्न फ्रंटियर रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 5647 पदों पर भर्ती निकाली गयी है. विभिन्न मंडलों और कारखाना में एक्ट अप्रेंटिस स्लॉट के लिए भर्ती निकाली गयी है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन दिसंबर है. अभ्यर्थी इस भर्ती में भाग लेने के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन एनएफआर की वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं. इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं व 12वीं, आइटीआइ उत्तीर्ण होना आवश्यक है. उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए, जिसमें न्यूनतम 50% अंक हो. साथ ही, संबंधित ट्रेड में आइटीआइ सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है. मेडिकल लैब टेक्नीशियन और रेडियोलॉजी टेक्नीशियन के पदों के लिए 12वीं पास योग्यता मांगी गयी है. साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. ऊपरी उम्र में रेलवे के नियमानुसार छूट दी जायेगी. आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला भर्ती में शामिल होने के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है