सेंटल बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट ऑफिसर के हजार पदों पर होगी भर्ती
सेंटल बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर के एक हजार पदों के लिए भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू हो गयी है और अंतिम तिथि 20 फरवरी है.
संवाददाता, पटना सेंटल बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर के एक हजार पदों के लिए भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू हो गयी है और अंतिम तिथि 20 फरवरी है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष है. आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जायेगी. एससी-एसटी और महिला प्रतिभागियों के लिए 150 रुपये व सामान्य वर्ग के लिए 750 रुपये का शुल्क लगेगा. किसी भी विषय में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है