संवाददाता, पटना राज्य में इस लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू का स्ट्राइक रेट घटा है. वहीं लोजपा (रा) और हम का स्ट्राइक रेट सौ फीसदी रहा. इस चुनाव में राजद, भाकपा माले सहित एक निर्दलीय का खाता खुला. साथ ही 2019 के मुकाबले इस बार कांग्रेस की सीट में बढ़ोतरी हुई है. यदि देखा जाये तो भाजपा और जदयू के लिए यह चुनाव परिणाम 2019 के मुकाबले में फीका रहा. इस चुनाव में भाजपा ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा और 12 पर जीत हासिल की. ऐसे में भाजपा का स्ट्राइक रेट 70.58 फीसदी रहा. वहीं, जदयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा और 12 पर जीत हासिल की. ऐसे में जदयू का स्ट्राइक रेट 75 फीसदी रहा. लोजपा (रा) ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी पांच उम्मीदवारों की जीत हुई. ऐसे में लोजपा (रा) का स्ट्राइक रेट सौ फीसदी रहा. वहीं, हम से एक मात्र उम्मीदवार जीतन राम मांझी चुनाव मैदान में उतरे और विजयी रहे. ऐसे में हम का स्ट्राइक रेट भी सौ फीसदी रहा. इस चुनाव में एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव को पूर्णिया सीट से जीत हासिल हुई. उन्होंने कांटे की टक्कर में जदयू के संतोष कुशवाहा को हराया. इस बार चुनाव में राजद ने 23 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा किया और चार सीटों पाटलिपुत्र, औरंगाबाद, बक्सर और जहानाबाद में जीत दर्ज की. ऐसे में इस बार राजद का स्ट्राइक रेट 17.39 फीसदी रहा. कांग्रेस ने नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारा, जिनमें से तीन सीट पर जीत मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है