19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं को जागरूक कर रहे पटना के रील्स स्टार्स, वोटिंग के बाद मिलने वाली छूट की दे रहे जानकारी

बदलते वक्त के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म समाज में कई तरह के बदलाव ला रहा है. आजकल डिजिटल प्लेटफॉर्म यानि सोशल मीडिया पर शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इस माध्यम से घर बैठे कई लोग जागरूकता अभियान से जुड़ रहे हैं और समाज में बदलाव ला रहे हैं. लोकसभा चुनाव में भी वोट प्रतिशत बढ़ाने, युवाओं को इसके महत्व को बताने और वोट देने की अपील पर कई तरह के रील्स व वीडियो बनाये गये है. इसमें शहर के युवा इंफ्लुएंशर्स ने भी खास भूमिका निभायी है. मतदाताओं को जागरूक करने वाले पटना के रील्स स्टार्स पर पेश है खास रिपोर्ट.

हिमांशु देव@पटना

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पटना में एक जून को वोटिंग होने जा रही है. जिले में करीब 49 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें आधे से अधिक युवा हैं. वहीं, करीब 1.11 लाख नये वोटर हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में यही युवा लोकतंत्र की ताकत बनेंगे और अपनी पसंद की सरकार बनायेंगे. परंतु, अब तक छह चरणों में वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा है, बिहार में भी कमोबेश यही हालात रहा.

जिसके लिए निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं. इसमें शहर के युवा इंफ्लुएंशर्स भी अपना सहयोग कर रहे हैं. कोई मतदाताओं को वोट की ताकत बता रहा हैं, तो कोई उन्हें मतदान के बाद मिलने वाली सेवा व छूट की जानकारी दे रहा है.  

शुभम राज, @gardapatna, 174K

मेरे पेज पर सबसे ज्यादा यूथ फॉलोवर हैं और इस बार पटना में अधिक संख्या में युवा वोटर हैं. करीब एक लाख से अधिक नये वोटर हैं. जिसके बाद मैंने अपनी टीम के साथ चार वीडियो को शूट कर अपलोड किया है. पहली वीडियो में मतदान की जानकारी, दूसरे में छुट्टी लेकर वोट के लिए घर आना, तीसरे में 01 जून को मिल रही सुविधाओं और मतदाताओं के अधिकार के बारे में बताया गया है.

साथ ही एक में डीएम से मतदान के बारे में साक्षात्कार को मैंने शेयर किया है. क्योंकि, मैं फूड, लाइफ स्टाइल और पर्व-त्योहार से संबंधित अधिक कंटेंट बनाता हूं. पांच साल में आने वाला यह चुनाव भी तो पर्व ही है. मैंने कई अन्य इंफ्लूएंसर को भी इससे जोड़ा है.

सैयद साहेब अली, @matargashti_vlogs, 140K

मतदान के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है. लोगों की विचारधारा अलग हो सकती है. लेकिन, लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं को जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार है. सरकार बनने में एक-एक वोट मायने रखता है. इसलिए, मतदाताओं को जागरूक करना बहुत जरूरी है. मेरे पेज पर युवा फॉलोवर्स अधिक हैं. इस बार एक लाख से अधिक नये वोटर हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे. मैंने इसके लिए रील्स और कई वीडियो शूट कर शेयर किया है. जिसमें बताया जा रहा है कि चाहे कितना भी काम हो, लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा जरूर लें.

गौतम कुमार, @onroad, 194K

लोकसभा चुनाव को लेकर मैंने ऐसा वीडियो बनाया है, जिसमें वोटरों को जिला प्रशासन से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया जा रहा है. इसमें मतदान के दिन रैपिडो की सुविधा पूर्णत: मुफ्त होने, सिनेमा के टिकटों पर 50 प्रतिशत की छूट देने, इसके अलावे अन्य कई रेस्टोरेंट में मिल रही सुविधाओं के बारे में बताया गया है. क्योंकि, इससे प्रभावित होकर वोटर अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही अपने मन मुताबिक प्रतिनिधि का चुनाव भी कर सकेंगे. अभी तक वीडियो को एक लाख से अधिक लोगों ने देखा है. साथ ही, सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक व शेयर किया है.

विश्वजीत कुमार, @patnaplanet, 103K

मैं 2019 से ही पटना के साथ-साथ पूरे बिहार को एक्सप्लोर कर रहा हूं. यहां के पर्यटन स्थलों पर रील्स बनाता हूं और इसी तरह के कंटेंट के माध्यम से बाहरी पर्यटकों तक पहुंचाता हूं. वर्तमान में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. इसलिए, मेरी जिम्मेदारी है कि पटना के मतदाताओं को उनके कर्तव्यों के प्रति उन्हें जागरूक करूं. इससे वोटिंग प्रतिशत में भी इजाफा होगा और जब अधिक संख्या में लोग वोट करेंगे, तो सही जनप्रतिनिधि भी चुनकर आयेंगे. यही वजह है कि मैंने वोटरों को जागरूक करने वाला रील्स तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. मेरे इस वीडियो को जिला प्रशासन ने भी सराहा है.

राघवेंद्र कुमार, @imbihar_01, 124k

मैं वर्ष 2022 से पटना और बिहार की खूबसूरती को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहा हूं. प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों को एक्सप्लोर करते हुए वीडियो शूट करता हूं और उसे देशभर में पहुंचाने का काम करता हूं. साथ ही बिहार की संस्कृति से भी लोगों को रूबरू कराता हूं. इसी तरह लोकसभा चुनाव भी है, जो किसी पर्व से कम नहीं है. चुनाव को लेकर बनाये गये वीडियो में मैंने लोगों को यह बताने की कोशिश कर रहा हूं कि वोट देना आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी. ऐसे में आप अपने अधिकार का उपयोग करें, अपने कर्तव्य को पूरा करें. साथ ही वोट देकर मिलने वाली बेहतरीन ऑफर्स का लुत्फ उठाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें