दोस्तों से मिलकर स्कूल की पुरानी यादों को किया ताजा

गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय की ओर से रविवार को एलुमिनाइ मीट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल की पूर्ववर्ती छात्राओं ने अपने दोस्तों से मिलकर स्कूल की पुरानी यादों को ताजा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:09 AM

संवाददाता, पटना गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय की ओर से रविवार को एलुमिनाइ मीट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल की पूर्ववर्ती छात्राओं ने अपने दोस्तों से मिलकर स्कूल की पुरानी यादों को ताजा किया. पूर्ववर्ती छात्राओं ने अपने क्लास में जाकर दोस्तों के साथ सेल्फी लेते हुए बचपन की यादों को दोहराया. मौके पर पूर्ववर्ती छात्राओं ने गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुति देते हुए एक दूसरे को नये साल की बधाई दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की पूर्ववर्ती छात्रा डाॅ. मंजू गीता मिश्रा, शिक्षाविद प्रो. जयश्री मिश्रा, गोपा मुखर्जी, और बांकीपुर विद्यालय की प्रधानाचार्या किरण कुमारी मौजूद रहीं. कार्यक्रम की आयोजक डॉ दीप्ति विभिन्न राज्यों से आयी एलुमिनाई को बधाई देते हुए स्कूल की बेहतरी और छात्राओं को करियर के विभिन्न विकल्पों से अवगत कराने का आग्रह किया. मौके पर पूर्ववर्ती छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ अपने दोस्तों के साथ उठाया. कार्यक्रम में 1957 से 1992 बैच की एलुमिनाई एकजुट होकर एक-दूसरे को बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. इस अवसर पर कोर कमेटी की सदस्य डॉ. दीप्ति, प्रेमलता, सिमी नारायण, डॉ.अनामिका नंदन, एडवोकेट नूतन सहाय, डाॅ. नीता नाथ, संवेदना, शोभा, राखी प्रकाश, सुषमा समेत बड़ी संख्या में पूर्ववर्ती छात्राएं मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version