स्कूल की पुरानी यादों को किया ताजा
संत माइकल हाइ स्कूल एलुमनायी एसोसिएशन की ओर से रविवार को एलुमनायी मीट सह एजीएम का आयोजन किया गया.
पटना. संत माइकल हाइ स्कूल एलुमनायी एसोसिएशन की ओर से रविवार को एलुमनायी मीट सह एजीएम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने अपने पुराने दोस्तों से मिलकर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. इस अवसर पर पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच खेल कर स्कूल की पुरानी यादों को ताजा किया. इस अवसर पर पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने अपने क्लास में जाकर दोस्तों के साथ सेल्फी ली. साथ ही पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुति दी. मौके पर पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने दिवंगत छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य फादर क्रिस्टू सवारीराजन ने कहा कि स्कूल का नाम देश-विदेश में अपने बेहतर कार्यों से एलुनायी ही करते हैं. कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष पांडेय संजय प्रसाद ने किया. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है