मुख्यमंत्री के संबोधन को लेकर जिला, अनुमंडल, प्रखंड व नगर निकाय स्तर पर की गयी थी लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था
मुख्यमंत्री के संबोधन को लेकर जिला, अनुमंडल, प्रखंड व नगर निकाय स्तर पर की गयी थी लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन के प्रसारण के लिए जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर जिला, अनुमंडल, प्रखंड व नगर निकाय स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी. इस व्यवस्था को कराने को लेकर जिलाधिकारी ने मंगलवार को ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया था.
इसके साथ ही जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, उप विकास आयुक्त व सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण ने मुख्यमंत्री के संबोधन कार्यक्रम में भाग लिया.
इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा वर्तमान परिदृश्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी. इसी प्रकार, प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुखिया, पंचायत समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी ,थाना प्रभारी ,प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी व सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मियों ने भी मुख्यमंत्री का जनसंदेश सुना.