पटना वीमेंस कॉलेज में क्षेत्रीय लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन
पटना वीमेंस कॉलेज में 76वें गणतंत्र दिवस के पूर्व क्षेत्रीय लोकगीत प्रतियोगिता और वार्षिक प्रमाणपत्र वितरण का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में 76वें गणतंत्र दिवस के पूर्व क्षेत्रीय लोकगीत प्रतियोगिता और वार्षिक प्रमाणपत्र वितरण का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के जज के तौर पर डॉ मंजुला सुशीला, डॉ प्रभात झा और राजीव रंजन थे. विभिन्न विभागों से कुल 12 समूहों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. जज डॉ प्रभात झा ने लोकगीतों के महत्व और उनके सार के बारे में बताया. फोक गीतों को समाज की आत्मा बताते हुए कहा कि वे हमारी परंपराओं, मान्यताओं और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का काम करते हैं. उनके विचारों ने उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को भारतीय संस्कृति की विविधता को समझने का अवसर दिया. कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर एम रश्मि एसी ने सभी प्रतिभागियों की ड्रेस कोडिंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सराहना की. उन्होंने सभी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने परिणामों की घोषणा की. इसके अतिरिक्त, विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं और स्टूडेंट्स रिसर्च प्रोजेक्ट के विजेता समूहों को भी प्रमाणपत्र दिया गया. समाजशास्त्र विभाग की श्रेयस्वी राज को पीडब्ल्यूसी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मर अवार्ड, एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग मैनेजमेंट विभाग की सानिया अमरीन को पीडब्ल्यूसी टेक्निकल असिस्टेंस एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है