संवाददाता, पटना
देश के 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपलआइटी एवं 40 जीएफटीआइ सहित 121 इंजीनियरिंग संस्थानों की 50 हजार से अधिक सीटों के लिए जोसा काउंसेलिंग 10 जून से शुरू होगी. पांच राउंड में होने वाली जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन सिस्टम) काउंसेलिंग के लिए स्टूडेंट्स 10 से 18 जून के बीच 600 से अधिक कॉलेजज ब्रांचेंज की प्राथमिकता तय कर सकेंगे.पहली बार पांच राउंड में ऑनलाइन होगी काउंसेलिंग
इस वर्ष आइआइटी, एनआइटी व ट्रिपलआइटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसेलिंग प्रक्रिया 10 जून से 26 जुलाई के बीच पांच राउंड में संपन्न होगी. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसेलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि पिछले वर्षो तक यह काउंसेलिंग छह राउंड में होती थी. पहली बार इस वर्ष यह पांच राउंड में होने जा रही है. स्टूडेंट्स 10 जून शाम पांच बजे से जोसा काउंसेलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे, जिसकी अंतिम तिथि 18 जून को शाम पांच बजे तक है. 20 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा. जिन स्टूडेंट्स को पहले राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट 24 जून तक कन्फर्म करनी होगी. दूसरे राउंड का सीट आवंटन 27 जून, तीसरे का चार जुलाई, चौथे का 10 जुलाई को होगा. अंतिम व पाचवें राउंड का सीट आवंटन 17 जुलाई को होगा. इस प्रकार संपूर्ण काउंसेलिंग प्रक्रिया पांच राउंड में संपन्न होगी, जिसकी फाइनल रिपोर्टिंग 22 जुलाई तक करनी होगी.ऐसे फिल करें कॉलेज व ब्रांच च्वाइस
विद्यार्थियों को जोसा काउंसेलिंग में 121 संस्थानों के 600 से अधिक प्रोग्रामों की च्वाइस फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया है, अतः विद्यार्थी ज्यादा-से-ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरें. एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार विद्यार्थी पिछले वर्षों की कॉलेजों की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंकों को देखते हुए कॉलेजों को चुनने के ट्रेंड का अनुमान लगा सकते हैं. विद्यार्थी अपने रैंक के अनुसार गत वर्षों की क्लोजिंग रैंक से नीचे की रैंक वाले कॉलेज ब्रांचों को भी अपनी रुचि अनुसार कॉलेज प्राथमिकता सूची के क्रम में शामिल करे. जोसा काउंसेलिंग में कॉलेजों को भरने से पूर्व अपनी प्राथमिकता के कॉलेजों की सूची कागज पर बनाकर उसका आंकलन कर ही ऑनलाइन भरें, ताकि गलती होने की आशंका न रहे. विद्यार्थी कॉलेज च्वाइस लॉक करने से पूर्व अवश्य चेक करें, क्योंकि लॉक करने के बाद उसमें बदलाव संभव नहीं होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है