बिहार आने के लिए जल्द पंजीकरण कराएं दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर, छात्र और पर्यटक, …जानें कहां कराएं रजिस्ट्रेशन
पटना : दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों को उनके गृह राज्य लौटने को लेकर बिहार सरकार समेत देश के सभी राज्यों ने निबंधन के लिए लिंक जारी कर दिये हैं. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने भी पंजीकरण कराने के लिए राज्य सरकार का लिंक जारी कर दिया है.
पटना : दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों को उनके गृह राज्य लौटने को लेकर बिहार सरकार समेत देश के सभी राज्यों ने निबंधन के लिए लिंक जारी कर दिये हैं. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने भी पंजीकरण कराने के लिए राज्य सरकार का लिंक जारी कर दिया है.
दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों को बिहार आने के लिए पंजीकरण के दौरान मांगी जानेवाली सभी जानकारियां देना जरूरी है. बिहार आने के इच्छुक मजदूरों, छात्रों या पर्यटकों को https://covid19.bihar.govt.in पर जाकर पंजीकरण कराना होगा. इसके अलावा बिहार लौटनेवाले मजदूर, छात्र या पर्यटक बिहार के हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. बिहार सरकार के आपदा संचालन केंद्र का हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204 / 2294205 है. वहीं, दिल्ली से बिहार आनेवाले लोग नयी दिल्ली स्थित बिहार भवन के 011-23792009 / 23014326 / 23013884 नंबर पर फोन कर सकते हैं.