एकेयू में अब तक रजिस्ट्रार की नहीं हुई नियुक्ति

गौरतलब है कि एकेयू के रजिस्ट्रार प्रो शंकर कुमार ने मई, 2024 के अंतिम सप्ताह में इस्तीफा दे दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:50 AM

पटना.

आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) में अब तक रजिस्ट्रार की नियुक्ति नहीं हुई है. आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की नियुक्ति का आदेश दिया गया था, लेकिन छह माह समाप्त होेने के बाद भी रजिस्ट्रार की नियुक्ति नहीं हुई है. गौरतलब है कि एकेयू के रजिस्ट्रार प्रो शंकर कुमार ने मई, 2024 के अंतिम सप्ताह में इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद एक जून, 2024 को राज जी सिंह को रजिस्ट्रार का चार्ज दिया गया. राजभवन ने इसके साथ स्थायी रजिस्ट्रार के नियुक्ति के लिए पत्र लिखा था. लेकिन, अब तक स्थायी रजिस्ट्रार की नियुक्ति कुलपति की ओर से नहीं हो पायी.

एकेडमिक कैलेंडर फेल होने से छात्र नाराज

: एकेयू में एकेडमिक कैलेंडर फेल हो गया है. विभिन्न विषयों का सत्र लेट हो रहा है. स्टूडेंट्स प्रशासन से मिलने आ रहे हैं, लेकिन वहां के सुरक्षा गार्ड द्वारा उन्हें भगा दिया जा रहा है. एकेयू में संबंधित सभी विषयों की परीक्षा लेट है. स्टूडेंट्स का कहना है कि कुलपति भी यहां लगातार नहीं बैठ रहे हैं. परीक्षा को लेकर उदासीन रवैया है. राजभवन के आदेश के बाद भी सत्र पटरी पर नहीं लौटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version