स्नातक प्रवेश परीक्षा नाटा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने राष्ट्रीय स्तर की स्नातक प्रवेश परीक्षा, नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) के लिए आवेदन प्रक्रिया तीन फरवरी से शुरू हो गयी
संवाददाता, पटना काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने राष्ट्रीय स्तर की स्नातक प्रवेश परीक्षा, नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (नाटा) के लिए आवेदन प्रक्रिया तीन फरवरी से शुरू हो गयी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर की आधिकारिक वेबसाइट www.nata.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा अगले महीने मार्च से शुरू होगी. नाटा 2025 की परीक्षाएं एक मार्च से जून 2025 तक आयोजित की जानी हैं. मार्च से जून तक निर्धारित शुक्रवार (दोपहर के सत्र में) और शनिवार (दो सत्रों में) को आयोजित की जायेगी, जो सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. शुक्रवार को सुबह का सत्र नहीं होगा, जबकि दोपहर का सत्र दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा. शनिवार को सुबह का सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा, उसके बाद दोपहर का सत्र दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा, जिसमें प्रत्येक सत्र तीन घंटे का होगा. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि वे उम्मीदवार जो पहले ही नाटा 2024 के लिए उपस्थित हो चुके हैं और एक, दो या तीन प्रयासों का लाभ उठा चुके हैं और वैध नाटा 2024 स्कोर प्राप्त कर चुके हैं, वे भी नाटा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनका नाटा 2024 स्कोर फ्रीज कर दिया जायेगा. आवेदन करने के लिए 31 जुलाई 2025 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है