राष्ट्रीय वार्षिक अंतर-विद्यालय क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के लिये पंजीकरण शुरू
राष्ट्रीय वार्षिक अंतर-विद्यालय क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन इस बार बड़े स्तर पर होने जा रहा है़ दो चरण में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिये आनलाइन निबंधन होगा़ पंजीकरण मुफ्त होगा़
पटना. राष्ट्रीय वार्षिक अंतर-विद्यालय क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन इस बार बड़े स्तर पर होने जा रहा है़ दो चरण में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिये आनलाइन निबंधन होगा़ पंजीकरण मुफ्त होगा़ पंजीरण एक अगस्त तक दोपहर दो बजे तक www.crypticsingh.com पर किया जा सकता है़ पहले चरण में प्रतिभागियों को तीन आनलाइन राउंड से गुजरना होगा़
प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे एक्स्ट्रा सी के सीओओ अमिताभ रंजन ने बताया कि 25 जुलाई को एक प्रैक्टिस राउंड होगा़ 31 और एक जुलाई को स्कोरिंग राउंड होगा़ इन दोनों में प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों का दूसरे चरण के लिये चयन किया जायेगा़ दूसरा चरण की प्रतियोगिता आनलाइन फेस टू फेस विभिन्न टीमों के बीच होगी़
इस राउंड के बाद बाद चयनित टीम आफलाइन ग्रांड फिनाले के लिये चुनी जायेगी़ जिसका आयोजन इस साल के अंत तक नयी दिल्ली में होगा़ कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस इस तरह की मिश्रित माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है़ इस प्रतियोगिता का यह नौंवा वर्ष है़ लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इस प्रतियोगिता को देश में अपनी तरह की सबसे बड़ी प्रतियोगिता के रूप में स्वीकार किया है़