– 15 से 25 अप्रैल तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
एनटीए ने सीयूइटी पीजी का रिजल्ट जारी कर दिया है. अब सीयूइटी स्कोर का उपयोग स्टूडेंट्स केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए कर सकते हैं. इसके लिए महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) ने एडमिशन के लिए तिथि जारी कर दी है. एमजीसीयू में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 15 से 25 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. एमजीसीयू के 20 कोर्स में वाणिज्य, प्रबंधन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, मीडिया अध्ययन, शैक्षिक अध्ययन, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र, रसायन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, भौतिकी, अर्थशास्त्र, गांधीवादी और शांति अध्ययन, राजनीति विज्ञान, सामाजिक कार्य, समाजशास्त्र, और गणित विषयों में स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. एडमिशन से संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. अधिकांश संकायों में 33 सीटों पर एडमिशन होगा. एमबीए में 50 सीटों पर एडमिशन होगा. शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए स्नातकोत्तर कार्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करके एमजीसीयूबी,समर्थ पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है. सफलतापूर्वक पंजीकरण कराने वाले योग्य उम्मीदवारों को मेरिट सूची के आधार पर फिजिकल मोड के तहत विभागीय स्तर पर काउंसेलिंग के लिए बुलाया जायेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें. पात्रता मानदंड, शुल्क, अवधि, प्रवेश और संबंधित विषयों से संबंधित अन्य विवरण के बारे में सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://mgcub.ac.in पर उपलब्ध है.
केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट की भी सुविधा:कुलपति ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम, मूल्यांकन और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को समय पर पूरा करना, अपने शैक्षणिक कैलेंडर के सुचारू व कामकाज को प्राथमिकता देता है. केंद्रीय विश्वविद्यालय देश भर से छात्रों को आकर्षित करता है. एक विविध और जीवंत परिसर वातावरण को बढ़ावा देते हैं. विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक पृष्ठभूमि के साथियों के साथ बातचीत करने से सीखने का अनुभव समृद्ध होता है और अंतर-सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा मिलता है. कैंपस प्लेसमेंट का रिकॉर्ड भी काफी बेहतर है. कैंपल प्लेसमेंट के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.