दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

इग्नू का 38वां दीक्षांत समारोह फरवरी-मार्च में आयोजित किया जायेगा. जिन स्टूडेंट्स ने दिसंबर 2023 और जून 2024 की सत्रांत परीक्षाओं में अपना अध्ययन कार्यक्रम पूरा कर लिया है, वे इस दीक्षांत समारोह में मूल प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:13 AM

संवाददाता, पटना:

इग्नू का 38वां दीक्षांत समारोह फरवरी-मार्च में आयोजित किया जायेगा. जिन स्टूडेंट्स ने दिसंबर 2023 और जून 2024 की सत्रांत परीक्षाओं में अपना अध्ययन कार्यक्रम पूरा कर लिया है, वे इस दीक्षांत समारोह में मूल प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. प्रमाण-पत्र लेने के लिए 38वें दीक्षांत समारोह में शामिल होना होगा और अपने क्षेत्रीय केंद्र से प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा. छात्रों को व्यक्तिगत रूप से दीक्षांत समारोह में भाग लेने या डाक द्वारा डिग्री, डिप्लोमा प्राप्त करने का विकल्प दिया जायेगा. सभी छात्रों को अपने पंजीकरण फार्म में अपना वर्तमान पता भरना आवश्यक है, जहां वे अपनी डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाणपत्र प्राप्त करना चाहते हैं. पीएचडी, एमफिल, मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 600 रुपये व पीजी सर्टिफिकेट, सर्टिफिकेट प्रोग्राम (जैसे पीजीसीएपी, पीजीसीएइ, सीडब्ल्यूएचएम, सीआरयूएल, आदि) के लिए 200 रुपये शुल्क देना होगा. कोई जानकारी के लिए स्टूडेंट्स 011-29572209 या इमेल convocation_feequery@ignou.ac.in, Convocation.ignou.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version