राज्य में निबंधन की क्षमता हुई दोगुनी, एक दिन में 37 से बढ़ाकर 75 रजिस्ट्री की अनुमति

राज्य में निबंधन की क्षमता हुई दोगुनी, एक दिन में 37 से बढ़ाकर 75 रजिस्ट्री की अनुमति

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2020 10:23 PM

पटन : राज्य में निबंधन कार्यालयों की रौनक अब लौटने लगी है़ पूरी क्षमता के साथ कार्य शुरू हो गया है़ लॉकडाउन के मुकाबले अब एक दिन में दोगनी रजिस्ट्री की जा सकती है़ं हालांकि रजिस्ट्री कराने के लिये लोगों को आनलाइन समय लेना होगा़ राज्य में करीब 125 निबंधन कार्यालय है़ं लॉकडाउन से पहले राज्यभर में एक अाैसत के अनुसार जमीन-फ्लैट की खरीद-बिक्री, शादी-विवाह आदि के निबंधन की संख्या करीब तीन हजार थी़ इससे सरकार को दस कराेड़ से अधिक का राजस्व मिलता था़

लॉकडाउन के कारण रजिस्ट्री बंद कर दी गयी थी़ 20 अप्रैल से कुछ शर्त के साथ निबंधन कार्यालय खोले गये थे़ सुबह सात बजे से पांच बजे तक का समय निर्धारित था़ कोरोना संक्रमण के बचाव की एसओपी का पालन कराते हुये निबंधन कार्यालय को एक दिन में अधिकतम 37 रजिस्ट्री करने के निर्देश थे़

अब निबंधन कार्यालय पूरी क्षमता से सामान्य दिनों की तरह काम करने लगे है़ं ऐसे में एक दिन में रजिस्ट्री की क्षमता 75 कर दी गयी है़ यानि राज्य में 9375 रजिस्ट्री हो सकती है़ं हालांकि रजिस्ट्री के लिये आनलाइन समय लेना होगा़ एक स्लॉट में दो से तीन लोगों को बुलाया जा रहा है़

रजिस्ट्री के समय एक बार में अधिकतम पांच लोग (क्रेता- विक्रेता पक्ष ) ही प्रवेश कर सकते है़ अवर निबंधक दानापुर के अनुसार एक निबंधन में करीब 15 मिनट का समय लग रहा है़ मॉस्क और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश कराया जा रहा है़ बाॅयाेमीट्रिक डिवाइस काे दोबरा यूज करने से पहले सैनेटाइज किया जा रहा है

Next Article

Exit mobile version