Bihar B.ED Admission: काउंसलिंग के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिये ऑनलाइन प्रक्रिया और सीटों की जानकारी
बिहार के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज बुधवार से शुरू हो रही है. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट पर सभी विश्वविद्यालय के सभी मान्यता प्राप्त कॉलेजों की सीटों की संख्या के साथ उनका पूरी विवरण दे दिया गया है.
बिहार के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग (Bihar B.ed Counselling Date 2021) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज बुधवार से शुरू हो रही है. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने वेबसाइट पर सभी विश्वविद्यालय के सभी मान्यता प्राप्त कॉलेजों की सीटों की संख्या के साथ उनका पूरी विवरण दे दिया गया है.परीक्षा में सफल छात्र अपने हिसाब से कॉलेज का चयन कर सकेंगे.
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए नोडल विश्विद्यालय बनाया गया है. सीईटी-बीएड 2021 की परीक्षा में पास किये छात्र बुधवार, 1 सितंबर से कााउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 सितंबर तक चलेगी. हिंदुस्तान समाचार पत्र के अनुसार, शिक्षा शास्त्री सत्र 2021-2023 में सफल छात्र भी नामांकन ले सकेंगे.
अभ्यर्थी https://bihar-cetbed-lnmu.in/index.html पर जाकर ऑनलाइन काउंसिलिंग और महाविद्यालयों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. एक अभ्यर्थी अधिकतम 12 कॉलेजों का चयन कर सकेंगे. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है. रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर अनारक्षित कोटे के अभ्यर्थी को 1000 रुपये, बीसी/ईबीसी/महिला/ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग के लिए 750 रुपये देना होगा.
1 सितंबर से 12 सितंबर तक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी. 18 सितंबर को वेबसाइट पर आवंटित कॉलेज का नाम जारी होगा. इसके बाद 22 सितंबर से 29 सितंबर तक अभ्यर्थी अपने आवंटित कॉलेजों में जाकर प्रमाण पत्र सत्यापन करेंगे और नामांकन करा सकेंगे.
विश्वविद्यालय-कॉलेज -सीटें
-आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी- 32 – 2900 सीटें
-बीएनएमयू- 13- 1350 सीटें
-बीआरए बिहार विवि- 59- 6300 सीटें
-जेपी यूनिवर्सिटी-14- 1400 सीटें
-केएसडीएसयू -1- 100 सीटें
-एलएनएमयू -33- 3550 सीटें
-मगध विश्वविद्यालय- 47- 5900 सीटें
-एमएमएचएपीयू, पटना- 31- 3150 सीटें
-मुंगेर यूनिवर्सिटी- 5- 500 सीटें
-पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी- 58- 6500 सीटें
-पटना यूनिवर्सिटी- 3 – 300 सीटें
-पूर्णिया यूनिवर्सिटी- 10- 1000 सीटें
-टीएमबी यूनिवर्सिटी-14- 1500 सीटें
-वीकेएसयू, आरा-20 – 2350 सीटें
– कुल- 340 कॉलेज- 36800 सीटें
POSTED BY: Thakur Shaktilochan