कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में जीइ परीक्षा के लिए 11 मई से रजिस्ट्रेशन

Registration for GE exam from May 11

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 6:36 PM

संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज के स्नातक सत्र 2018-2021 से 2021-2024 तक सेमेस्टर 1-4 तक बीए कोर, बीएससी कोर और बीकॉम कोर के अभ्यर्थियों के लिए च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत एक ही विषय की जीइ (जेनेरिक इलेक्टिव) परीक्षा आयोजित की गयी थी. 8 अप्रैल को परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार, स्कूल शिक्षण पेशे की इच्छा रखने वाले छात्राओं के हित में सेमेस्टर 1 से 4 तक एक अतिरिक्त जीइ विषय की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसे विशेष यूजी जीइ परीक्षा-II कहा जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. फाइनल मार्कशीट और मूल स्नातक प्रमाणपत्र में कोई बदलाव नहीं होगा. 2018-2021 शैक्षणिक सत्र से 2021-2024 शैक्षणिक सत्र तक की छात्रा, जिन्होंने पहले ही 140 क्रेडिट हासिल करके स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली है, लेकिन दो जीइ विषयों का अध्ययन नहीं किया है, वे ऑफलाइन मोड में परीक्षा फॉर्म भर सकती हैं. परीक्षा शुल्क 1000 रुपये (पेपर 1, 2, 4) है. छात्राएं 11 मई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं. विभिन्न विभागों की ओर से रजिस्टर्ड छात्राओं को 25 मई से लेकर 29 मई तक कक्षाएं दी जायेगी. इंटरनल परीक्षा 30-31 मई को आयोजित होगी. परीक्षा फॉर्म 15 जुलाई से लेकर 17 जुलाई भरेंगी. 500 रुपये फाइन के साथ 18-20 जुलाई तक छात्राएं फॉर्म भरेंगी. जीइ स्पेशल परीक्षा II 25 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version