अप्रैल-मई की एनआइओएस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज तक

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) की सत्र अप्रैल-मई में होने वाले परीक्षाओं का रजिस्ट्रेशन जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:53 PM
an image

संवाददाता, पटना राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) की सत्र अप्रैल-मई में होने वाले परीक्षाओं का रजिस्ट्रेशन जारी है. एनआइओएस ने कहा है कि विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 15 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बिना विलंब शुल्क प्रति विषय चार सौ रुपया निर्धारित है. विलंब शुल्क प्रति विषय 150 रुपये के साथ 16 से 20 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. 21 से 25 फरवरी तक समेकित विलंब शुल्क प्रति शिक्षार्थी को 1600 रुपये का शुल्क देना होगा. एनआइओएस ने कहा है कि अक्तूबर-नवंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version