कैंपस : जैम 2025 : तीन सितंबर से 11 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन, परीक्षा दो फरवरी को

देशभर के विभिन्न आइआइटी संस्थानों में संचालित होने वाले एमएससी, एमटेक, पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (जैम) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 6:51 PM

संवाददाता, पटना देशभर के विभिन्न आइआइटी संस्थानों में संचालित होने वाले एमएससी, एमटेक, पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (जैम) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आइआइटी दिल्ली ने जैम का शेड्यूल जारी किया है. जैम के लिए रजिस्ट्रेशन तीन सितंबर से 11 अक्तूबर तक कर सकते हैं. जैम 2025 एप्लिकेशन फॉर्म में नवंबर में सुधार कर सकेंगे. परीक्षा शहर, टेस्ट पेपर, श्रेणी या लिंग में बदलाव 30 नवंबर तक किया जा सकेगा. कंपनसेटरी टाइम या स्क्राइब असिस्टेंट की पुष्टि 30 दिसंबर और ओबीसी-एनसीएल, इडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है. आइआइटी दिल्ली की ओर से जैम का आयोजन दो फरवरी को होगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड जनवरी के पहले हफ्ते में जारी किया जायेगा. रिजल्ट 16 मार्च 2025 को जारी किया जायेगा. स्कोरकार्ड 25 मार्च, 2025 तक जारी होंगे और एडमिशन पोर्टल दो अप्रैल 2025 से शुरू होंगे. जैम 2025 का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में दो शिफ्ट में किया जायेगा. पहली शिफ्ट में मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री और जियोलॉजी जैसे विषय शामिल होंगे, जबकि दूसरे शिफ्ट में बायोटेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स और मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स विषय शामिल होंगे. यह परीक्षा देश भर के संस्थानों द्वारा संचालित विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम जैसे एमएससी, एमएससी (टेक), एमएस (रिसर्च), एमएससी-एमटेक ड्यूल डिग्री, कंबाइंड एमएससी-पीएचडी और एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री में एडमिशन के लिए होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version