कैंपस : सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए 24 से 30 तक रजिस्ट्रेशन, एडमिशन छह से

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने शुक्रवार को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 में सफल स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की तिथि जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 7:31 PM

संवाददाता, पटना

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने शुक्रवार को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 में सफल स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की तिथि जारी कर दी है. सरकारी निजी क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 24 जुलाई से रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग शुरू हो जायेगी. 30 जुलाई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है. पहले राउंड का प्रोविजनल सीट आवंटन पांच अगस्त को जारी किया जायेगा. पांच से नौ अगस्त तक आवंटन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिशन छह से नौ अगस्त तक होगा. दूसरे राउंड का आवंटन 14 अगस्त को जारी किया जायेगा. एडमिशन 16 से 19 अगस्त तक होगा. बीसीइसीइबी ने कहा है कि इंटरनेट व्यवधान के लिए पर्षद उत्तरदायी नहीं होगा. अत: अभ्यर्थी अंतिम तिथियों का इंतजार नहीं करेंगे व उसके पूर्व सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे. इसके साथ ही अगर कोई अभ्यर्थी किसी भी कारणवश निर्धारित तिथि तक अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं कराते हैं, तो वैसे सभी अभ्यर्थियों को अगले राउंड के लिए आयोग्य मानते हुए आवंटित सीट को रिक्त मान लिया जायेगा और वे आगे की काउंसेलिंग के लिए अयोग्य हो जायेंगे. लेकिन अगर किसी को पहले राउंड में सीट आवंटन नहीं होता है, तो वह अगले राउंड का इंतजार करेंगे.

सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में 16 हजार से अधिक सीटें हैं:

राज्य में 46 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के 16170 सीटों पर एडमिशन होगा. वहीं, 16 प्राइवेट पॉलिटेक्निक के 5340 सीटों पर एडमिशन होगा. यानी सरकारी व प्राइवेट पॉलिटेक्निक मिला कर कुल 21,510 सीटों पर एडमिशन होगा.

महत्वपूर्ण तिथि :

रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग : 24 से 30 जुलाई तक

पहले राउंड का सीट आवंटन : पांच अगस्त को

एडमिशन : 6 से नौ अगस्त तक

दूसरे राउंड का सीट आवंटन : 14 अगस्त को

एडमिशन : 16 से 19 अगस्त तक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version