डीएलएड में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन कल से
नये सत्र में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स संबंधित प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य के माध्यम से 25 जनवरी से सात फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.
संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डिप्लोमा इन एलिमेन्ट्री एजुकेशन (डीएलएड) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण 2024-26 के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दी है. नये सत्र में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स संबंधित प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य के माध्यम से 25 जनवरी से सात फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन शुल्क भी सात फरवरी तक जमा लिया जायेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर भर सकते हैं. समिति ने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए यह आवश्यक है कि वैध अभ्यर्थियों का ही सूचीकरण आवेदन भरा जाना है और शुल्क जमा किया जाना है. समिति ने कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर बाद में कोई भी परिवर्तन नहीं किया जायेगा. समिति ने यह भी कहा है कि जिन शिक्षण संस्थानों की मान्यता, संबद्धता रद्द या निलंबित हो गयी है या वापस ले ली गयी है. वैसे संस्थानों का सूचीकरण आवेदन किसी भी कीमत पर नहीं भरा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है