बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) फेस-टू-फेस पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है. सत्र 2022-24 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स 2 से 13 फरवरी तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. संबंधित प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य 13 फरवरी तक निर्धारित शुल्क जमा कर इसके लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.
ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन secondary.biharboardonline.com वेबसाईट पर जा कर भर सकते हैं. समिति ने कहा है कि प्रशिक्षण संस्थानों में स्वीकृत सीटों पर ही एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन होगा. इसमें किसी भी प्रकार की चूक अथवा त्रुटि नहीं होने पाये. बाद में किसी भी तरह के संशोधन की स्वीकृति नहीं दी जायेगा. रजिस्ट्रेशन शुल्क 400 रुपये देना होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर कॉल कर सकते हैं.
डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया
वहीं, डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो चुकी है. राज्य भर के 307 डीएलएड कॉलेजों के 30,700 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. स्टूडेंट्स नामांकन के लिए आठ फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड दो मार्च तक जारी कर दिया जायेगा. डीएलड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 से 20 मार्च तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थी आंसर की पर 27 से 30 मार्च तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. रिजल्ट अप्रैल में जारी कर दिया जायेगा.
डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए मई-जून में होगा सीट का आवंटन
डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट व एडमिशन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइडअप इत्यादि की प्रक्रिया मई-जून 2023 में आयोजित की जायेगी. जून अंत तक एडमिशन प्रक्रिया समाप्त कर लिया जायेगा. नया सत्र जुलाई में शुरू कर दिया जायेगा.