Bihar NEET Counseling : स्टेट कोटा के सीटों पर काउंसलिंग के लिए 17 से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (बीसीइसीइबी) के द्वारा काउंसलिंग शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जायेगा. 17-18 अक्तूबर से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी.
Bihar NEET Counseling : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने स्टेट काउंसलिंग (85 प्रतिशत एमबीबीएस व बीडीएस सीटों) का शेड्यूल जारी कर दिया है. एमसीसी के अनुसार स्टेट कोटे की एमबीबीएस प्रथम वर्ष व अन्य समकक्ष कोर्सेज में प्रथम वर्ष के लिए काउंसलिंग 17 से शुरू होकर तीन चरणों में 16 दिसंबर तक प्रस्तावित है. काउंसलिंग के पहले राउंड की प्रक्रिया 17 अक्तूबर से शुरू होकर अलॉटमेंट तक की प्रक्रिया 28 अक्तूबर तक चलेगी. इसके बाद चार नवंबर तक ज्वाइनिंग देनी होगी.
दूसरे चरण की प्रक्रिया 18 नवंबर तक
दूसरे चरण की प्रक्रिया सात से 18 नवंबर तक चलेगी. अलॉटमेंट के बाद ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि 21 नवंबर होगी. इसके बाद मॉपअप राउंड छह से 12 दिसंबर तक होगा. मॉपअप राउंड के आधार पर ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि 16 दिसंबर होगी. अंतिम राउंड के रूप में ऑल इंडिया कोटा, सेंट्रल व डीम्ड यूनिवर्सिटी, इएसआइसी, एम्स, जिपमेर पुड्डुचेरी, कराइकल इसमें वरीयता के आधार पर दस गुना स्टूडेंट्स को काउंसलिंग में शामिल किया जायेगा. इस आधार पर ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि 14 दिसंबर होगी.
स्टेट अब अपने अनुसार से जारी करेगा तिथि
स्टेट को अपने अनुसार रजिस्ट्रेशन व काउंसलिंग करवाना होगा. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (बीसीइसीइबी) के ओएसडी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि काउंसलिंग शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जायेगा. 17-18 अक्तूबर से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए एक-दो दिन में विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा.
बीसीइसीइबी वेबसाइट पर होगा नोटिस अपडेट
नीट 2022 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार बिहार नीट काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. नीट 2022 में योग्य उम्मीदवारों को स्टेट कोटे के 85 प्रतिशत एमबीबीएस व बीडीएस सीटों के लिए bceceboard.bihar.gov.in पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. मेरिट में शामिल स्टूडेंट्स च्वाइस फिलिंग करेंगे. इसके बाद उनके च्वाइस व मेरिट को ध्यान में रखते हुए कॉलेज आवंटन किया जायेगा.
केंद्रीय कोटे के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
केंद्रीय कोटे के तहत 15 प्रतिशत एमबीबीए, डेंटल व नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए 11 अक्तूबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट यूजी 2022 की काउंसलिंग प्रक्रिया होगी. https://mcc.nic.in पर जाकर स्टूडेंट्स 17 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को निर्धारित फीस का भुगतान भी करना होगा. 18 अक्तूबर को च्वाइस लॉकिंग, 19 से 20 अक्तूबर को सीट अलॉटमेंट प्रोसेस एवं चयनित स्टूडेंट्स को 21 अक्तूबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा. ये पूरी प्रक्रिया एमसीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन होगी. स्टूडेंट्स को 22 से 28 अक्तूबर के बीच आवंटित कॉलेज में अपने दस्तावेजों एवं फीस के साथ रिपोर्टिंग करनी होगी.