संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में स्टूडेंट काउंसिल की ओर से विरासत 2024 का आयोजन 25-27 अक्तूबर तक किया जा रहा है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में हर दिन अलग-अलग आयोजन होंगे. इसमें कॉलेज के अलावा अन्य कॉलेज के स्टूडेंट्स भी भाग ले सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी तारीख 15 अक्तूबर है. रजिस्ट्रेशन का लिंक https://forms.gle/YsaC9RK5N7rzk5az8 है.पहले दिन पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं के लिए आयोजन होगा जिसमें मिस पीडब्ल्यूसी कॉन्टेस्ट और डीजे गाला का आयोजन होगा. इसके दूसरे दिन टेक क्योर, राग आलाप, स्नैपचर, नृत्यांजलि, सुनो जी, फ्यूजियाना बीट शामिल हैं. तीसरे दिन माइम, समापन समारोह का आयोजन होगा. इसमें इंटर कॉलेज इवेंट्स का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें हैकाथोन, रील मेकिंग कंपीटीशन, डिबेट, वेस्टर्न ग्रुप डांस कंपीटीशन, सोलो क्लासिकल डांस कंपीटीशन आदि होंगे. शीर्ष तीन विजेताओं को कैश प्राइज भी दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है