सभी निबंधन कार्यालयों में एक माह में रजिस्ट्री होगी ऑनलाइन
राज्य के सभी 136 निबंधन कार्यालयों में अगले एक महीने के अंदर रजिस्ट्री की ऑनलाइन व्यवस्था लागू हो जायेगी.
संवाददाता, पटना राज्य के सभी 136 निबंधन कार्यालयों में अगले एक महीने के अंदर रजिस्ट्री की ऑनलाइन व्यवस्था लागू हो जायेगी. फिलहाल 16 निबंधन कार्यालयों में ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्री हो रही है. मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि पहले चरण में 29 जुलाई 2024 से पांच निबंधन कार्यालयों जहानाबाद, दानापुर, पटना सिटी, फतुहा एवं बिहटा में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इ-निबंधन सॉफ्टवेयर से ऑनलाइन रजिस्ट्री की शुरुआत की गयी थी. दूसरे चरण में 09 सितंबर से 11 अन्य निबंधन कार्यालयों अरवल, बिक्रम, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी, संपतचक, बाढ़, रजौली, पातेपुर, कटरा, सोनपुर एवं पीरो में इसे लागू किया गया. शेष 120 निबंधन कार्यालयों में भी एक महीने के अंदर इसे लागू कर दिया जायेगा. इस सॉफ्टवेयर में आम जन को किसी भी समय घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्री हेतु आवेदन की सुविधा मिलेगी. विभागीय सचिव ने बताया कि 2024-25 में निबंधन विभाग का राजस्व लक्ष्य 7500 करोड़ रुपये है. इसके मुकाबले अगस्त 2024 तक यानि पांच महीने में लक्ष्य का 44.8 फीसदी यानि 3305.64 करोड़ राजस्व हासिल कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है