अपराधियों ने किशोरों से करवायी थी भाजपा नेता की रेकी, तीन गिरफ्तार

Patna News : सिटीचौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह पथ में मंगल तालाब के पास स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन मोड़ पर नौ सितंबर को हुई भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा की हत्या के मामले में रेकी करने वाले तीन किशोरों को एसआइटी की टीम ने पकड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 1:14 AM

प्रतिनिधि, पटनासिटी

चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह पथ में मंगल तालाब के पास स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन मोड़ पर नौ सितंबर को हुई भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा की हत्या के मामले में रेकी करने वाले तीन किशोरों को एसआइटी की टीम ने पकड़ा है. तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या के बाद छीना गया मृतक का मोबाइल भी शीतला माता मंदिर के समीप करकट के नीचे से बरामद कर लिया है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में मुख्य आरोपी सन्नी की तलाश में भी छापेमारी कर रही है. डीएसपी के अनुसार हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए तीनों किशोराें को रेकी के काम पर लगा गया था, जो दूसरी बाइक से रेकी कर रहे थे. हत्या में उपयोग किये गये बाइक को दूसरे दिन ही बरामद किया गया था. पूर्वी सिटी एसपी शुभांक मिश्र के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हत्याकांड में शामिल मालसलामी थाने के छोटी नगला निवासी करण कुमार की हथियार के साथ हुए गिरफ्तारी के बाद इन तीनों किशोर की गिरफ्तारी भी अहम है.

गठित टीम में चौक थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार, खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना, इंस्पेक्टर संतोष कुमार वर्मा, चौक के अपर थानाध्यक्ष मनोहज कुमार, दारोगा प्रमोद कुमार और शशि भूषण सिंह शामिल हैं. डीएसपी ने बताया कि गठित टीम हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version