14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

94,000 प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली पर पटना हाई कोर्ट ने लगायी रोक, राज्य सरकार से मांगा जवाब

पटना : बिहार में 94,000 प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पर ग्रहण लग गया है. प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पर पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को रोक लगा दी. साथ ही अदालत ने विज्ञापन निकालने के बाद नियमों में बदलाव को लेकर राज्य सरकार से जवाब तलब किया है.

पटना : बिहार के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए किये जानेवाले शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को पटना हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में बड़े पैमाने पर करीब 94 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाते हुए राज्य सरकार से चार सितंबर तक जवाब तलब किया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को बताने को कहा है कि विज्ञापन निकालने के बाद क्या नियमों में बदलाव हो सकता है. साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि नियोजन की अंतिम चयन सूची को कोई भी नियोजन इकाई जारी नहीं करेगी.

Also Read: बिहार में 26 SDPO समेत 35 पुलिस अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी

जानकारी के मुताबिक, पटना हाई कोर्ट ने बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में बड़े पैमाने पर होनेवाली शिक्षक बहाली प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाते हुए राज्य सरकार से चार सितंबर तक जवाब तलब किया है. मामले की अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी.

Also Read: New corona case in Bihar : बिहार में 10,000 के पार हुई संक्रमितों की संख्या,
कोरोना संक्रमण के 88 नये मामले सामने आये

पटना हाई कोर्ट के जस्टिस न्यायाधीश डॉ अनिल कुमार उपाध्याय की एकलपीठ ने नीरज कुमार और अन्य द्वारा दायर रिट याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया है. याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को बताया गया है कि राज्य सरकार ने 15 जून, 2020 को आदेश पारित कर कहा है कि दिसंबर, 2019 में सीटीईटी पास उम्मीदवार परीक्षा में नहीं भाग ले सकते हैं.

Also Read: नहीं रहे ‘क्षिप्रा साक्षी है’ और ‘कश्मीर की बेटी’ उपन्यास के रचयिता प्रख्यात साहित्यकार डॉ शत्रुघ्न प्रसाद

साथ ही अदालत को बताया गया कि इस परीक्षा के माध्यम से पूरे राज्य में लगभग 94,000 शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद अदालत ने राज्य सरकार को यह बताने को कहा है कि विज्ञापन निकालने के बाद क्या नियमों में बदलाव हो सकता है.

Also Read: प्रियंका गांधी ने यूपी के छोटे कारोबारियों और कारीगरों की हालत पर जतायी चिंता, कहा- ठोस पैकेज की जरूरत

मालूम हो कि बिहार सरकार ने पिछले साल 94,000 प्रारंभिक शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफेशन जारी किया था. इन पदों के लिए एनआइओएस से डीएलएड कोर्स करनेवाले निजी स्कूलों के शिक्षकों ने भी आवेदन किया. राज्य सरकार ने एनसीटीई से पूछा कि ये आवेदक इस भर्ती के लिए योग्य हैं या नहीं. इसके जवाब में एनसीटीई ने कोर्स को अयोग्य करार दिया था.

Also Read: गुरुवार से पूरे राज्य में शुरू होगा COVID-19 जांच अभियान, योगी बोले- संक्रमण के बढ़ेंगे आंकड़े, मगर मौत के आंकड़े होंगे कम

इसके बाद निजी स्कूलों में पढ़ानेवाले शिक्षकों ने पटना हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती दी. कोर्ट ने एनसीटीई के पात्रता नियमों को गलत बताते हुए शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के योग्य करार दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें