फिल्म ‘लीगल बाबा’ में मधुबनी की रेखा का होगा अहम रोल

सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को हास्य और व्यंग्य के रूप में प्रस्तुत करती फिल्म ‘लीगल बाबा’ में अहम रोल में मधुबनी जिले के शाहपुर गांव की बेटी रेखा सिंह नजर आएंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 12:24 AM
an image

लाइफ रिपोर्टर @ पटना सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को हास्य और व्यंग्य के रूप में प्रस्तुत करती फिल्म ‘लीगल बाबा’ में अहम रोल में मधुबनी जिले के शाहपुर गांव की बेटी रेखा सिंह नजर आएंगी. फिल्म में रेखा सिंह के अलावा मीनाक्षी चुघ, राजेश देसाई, विजय निकम, दुर्गेश कुमार जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं. बता दें कि, रेखा सिंह को उनके टॉक शो ‘भाभी जी मैदान में है’ से व्यापक पहचान मिली थी और अब वे इस मल्टी-स्टारर फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं. उनकी एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म का सामाजिक संदेश भी दर्शकों को प्रभावित करेगा. ‘लीगल बाबा’ एक ऐसा सशक्त सामाजिक ड्रामा है, जो हंसी और सोच को साथ लेकर आता है. इसे पीसविंग प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है और इसके निर्माता नरेंद्र पटेल हैं. वहीं, फिल्म का निर्देशन अभिनव ठाकुर ने किया है, जो सामाजिक मुद्दों को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करने के लिए प्रसिद्ध हैं. यह फिल्म भारतीय समाज की विसंगतियों और समस्याओं को एक मनोरंजक और सशक्त तरीके से दर्शाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version