मुख्यमंत्री ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैलेंडर-2025 और डायरी का विमोचन किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैलेंडर 2025 और डायरी का विमोचन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 12:56 AM

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैलेंडर 2025 और डायरी का विमोचन किया. कैलेंडर और डायरी का प्रकाशन प्राधिकरण के जन जागरूकता अभियान का अहम हिस्सा है. मुख्यमंत्री ने छपी सामग्रियों का गंभीरता से अवलोकन किया. उपाध्यक्ष व सदस्यों ने कैलेंडर के विषय वस्तु के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया. कैलेंडर की खासियत यह है कि रेखाचित्रों के माध्यम से आपदाओं में सुरक्षित रहने की जानकारी देने का प्रयास किया है. आसान और सहज भाषा में आपदाओं से बचाव के तरीके बताए गये हैं. इसमें मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम की भी पूरी जानकारी दी गयी है. मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत, सदस्य पीएन राय, सदस्य कौशल किशोर मिश्र, सदस्य नरेंद्र कुमार सिंह, सदस्य प्रकाश कुमार, सचिव मो वारिस खान , ओएसडी मो मोइज उद्दीन, कुंदन कुमार कौशल, संदीप कमल, शिव कुमार, गुड्डू भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version