धर्मगुरु और यूनिसेफ बिहार राज्य में बाल अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए हुए एकजुट
यूनिसेफ द्वारा बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों हक, सुरक्षा, उनके विकास में भागीदारी पर अलग-अलग धर्म एवं आस्था गुरुओं की परिचर्चा आयोजित करायी गयी.
संवादाता,पटना
यूनिसेफ द्वारा बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों हक, सुरक्षा, उनके विकास में भागीदारी पर अलग-अलग धर्म एवं आस्था गुरुओं की परिचर्चा आयोजित करायी गयी. परिचर्चा में 2017 में यूनिसेफ द्वारा शुरू किये गये बिहार इंटरफेथ फोरम फॉर चिल्ड्रेन को पुनर्जीवित किया गया. यह विश्व महामारी कोविड-19 के कारण शिथिल हो गया था. बिहार में बाल अधिकारों को बढ़ावा विषय पर आयोजित कार्यक्रम में 20 से अधिक धार्मिक / आस्था-आधारित संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इनके साथ-साथ मीडिया एवं यूनिसेफ के अधिकारी भी चर्चा में शामिल हुए. परिचर्चा में बाल सुरक्षा एवं कल्याण, स्वास्थ्य, भरण-पोषण, शिक्षा एवं बाल-विवाह विषय पर चर्चा की गयी. साथ ही सुझाव साझा किया गया कि धार्मिक शिक्षाओं द्वारा इन सारे विषयों की जानकारी लोगों को दी जानी चाहिए. इसके अलावा आस्था संस्थाएं वर्तमान में बच्चों के अधिकारों और कल्याण के लिए क्या प्रयास कर रही हैं. आगे इन क्षेत्रों में किस प्रकार से काम करने के साथ-साथ अन्य समुदाय और संस्थाओं का सहयोग कैसे लिया जा सकता है पर चर्चा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है