सहायक प्राध्यापकों की शेष नियुक्तियां दिसंबर तक कराने ब्लू प्रिंट तैयार

सहायक प्राध्यापकों की शेष नियुक्तियां दिसंबर तक कराने ब्लू प्रिंट तैयार

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 12:33 AM

– बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग की रणनीति

संवाददाता, पटना

राज्य के पारंपरिक विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्तियों करने के लिए हरी झंडी मिलने के बाद बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने साक्षात्कार प्रक्रिया में तेेजी लाने में जुट गया है. आयोग दिसंबर तक साक्षात्कार प्रक्रिया को निबटाने के लिए ब्लू प्रिंट करीब-करीब तैयार कर लिया है. फिलहाल 18 जून को बांग्ला का साक्षात्कार होने जा रहा है. इसके बाद जुलाई तक उर्दूृ, कैमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, इतिहास और एक दो अन्य विषयों का साक्षात्कार करा लिया जायेगा. फिलहाल नियुक्तियों के लिए कुल 26 विषयों मसलन वनस्पति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, इंग्लिश, वाणिज्य, गृह विज्ञान, मैथिली, गणित, भौतिक विज्ञान, संगीत, दर्शन शास्त्र, रसायन विज्ञान, एआइएच एंड सी, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत,सोशियालॉजी, उर्दू, जंतु विज्ञान, इन्वायरमेंट साइंस ,साहित्य, नेपाली, बायो कैमिस्ट्री और एजुकेशन विषयों के साक्षात्कार किराये जाने हैं. इन विषयों में कुल करीब साढ़े तीन हजार पदों के विरुद्ध साक्षात्कार आमंत्रित किये जाने हैं. उल्लेखनीय है कि शुरुआती दौर में करीब साढ़े चार हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गये थे. उनके लिए करीब साठ हजार आवेदन आये थे. फिलहाल बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के नये कार्यक्रम के तहत नवंबर तक राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों को सभी महत्वपूर्ण विषयों के सहायक प्राध्यापक मिल जायेंगे.

प्रधानाचार्य की नियुक्ति के ऑनलाइन आवेदन शुरू: राज्य के अंगीभूत कॉलेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन प्रक्रिया 14 जून से शुरू हो गयी है. आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई तक पूरी हो जायेगी. इसके बाद साक्षात्कार का कार्यक्रम घोषित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version