14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट के आसपास खुले में मांस-मछली की दुकानें हटाएं

Patna News : प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता व सुरक्षात्मक मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

संवाददाता, पटना

प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता व सुरक्षात्मक मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. पटना एयरपोर्ट के सभाकक्ष में विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में आयुक्त ने कहा कि सुरक्षित एयर ट्रैफिक सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. इसके लिए पर्यावरण प्रबंधन के वैश्विक मानकों के अनुसार एयरपोर्ट का संचालन आवश्यक है. उन्होंने पटना हवाई अड्डे के आसपास के इलाके में खुले में मांस, मछली के बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया. साथ ही कूड़े का निपटारा करने के लिए कहा. आयुक्त ने नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को ऐक्ट व रूल्स के प्रावधानों के साथ नियमित तौर पर नोटिस चिपकाने तथा वाल पेंटिंग करा कर सचेत करने की बात कही. पटना हवाई अड्डे के आस-पास के क्षेत्रों में पक्षियों के आकर्षण के स्रोत को कम किया जाये. आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नियमानुसार लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यवाहक निदेशक, नागर विमानन विभाग, पटना हवाई अड्डा द्वारा आयुक्त को जानकारी दी गयी कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से नगर परिषद फुलवारीशरीफ क्षेत्र में अनेक दुकानों को हटाया गया है. नूतन राजधानी अंचल में अतिक्रमण हटाया गया है. खुले में मांस व मछली की दुकानों को नियंत्रित करने के लिए नोटिस चिपकाया गया है.

पेड़ों की छटाई की जाये : आयुक्त ने सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन प्राप्त कर कैट-वन लाइट के अधिष्ठापन, डॉप्लर वेरी हाई फ्रिक्वेंसी ओम्नि डायरेक्शनल रेंज के कमिशनिंग कार्य में सुगमता एवं ऑप्टिकल लैंडिग सिस्टम सर्वे के अनुसार पेड़ों की छंटाई के लिए कार्रवाई के लिए कहा. उन्होंने पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की. पटना हवाई अड्डे के आस-पास साफ-सफाई के लिए अभियान संचालित करने व ड्रेनेज सिस्टम को ठीक रखने को कहा. बिहटा एयरफोर्स स्टेशन परिसर से नीलगायों की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, डीएफओ व जू के निदेशक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें