ट्रॉली माउंटेड पंप से निकालें डायवर्सन क्षेत्र से पानी : एमडी

ट्रॉली माउंटेड पंप से रामगुलाम चौक और बाकरगंज नाले के डाइवर्सन क्षेत्र से बारिश का पानी निकालें और इनकी नियमित सफाई करें.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 1:42 AM

संवाददाता, पटना

ट्रॉली माउंटेड पंप से रामगुलाम चौक और बाकरगंज नाले के डाइवर्सन क्षेत्र से बारिश का पानी निकालें और इनकी नियमित सफाई करें. उक्त निर्देश बुडको एमडी योगेश कुमार सागर ने सोमवार को रामगुलाम चौक के पास नाले का निर्माण और निर्माणाधीन बाकरगंज नाले के निरीक्षण के दौरान दिये. उन्होंने पहाड़ी और योगीपुर डीपीएस का निरीक्षण भी किया. उन्होंंने बारिश के दौरान डीपीसी पर लगे पंपों को चालू अवस्था में रखते हुए नियमित रूप से वाटर लेबल के अनुसार ही उनका संचालन करने का निर्देश दिया. सभी डीपीएस पर विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के जल्द समाधान के लिए विद्युत विभाग के अभिंयता से निरंतर समन्वय स्थापित रखने और सभी डीपीएस पर सीसीटीवी के संचालन के साथ-साथ मुख्यालय अवस्थित कंट्रोल रूम में स्ट्रीमिंग करने का भी उन्होंने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक (यांत्रिक), परियोजना निदेशक (यांत्रिक) एवं उप परियोजना निदेशक (यांत्रिक) मॉनसून अवधि में नियमित रूप से सभी स्थायी एवं अस्थायी डीपीएस का निरीक्षण करेंगे. बारिश के दौरान सभी स्टैटिक इंजीनियर अपने-अपने अधीनस्त डीपीएस पर उपस्थित रहेंगें. अगर अनुपस्थित पाये गये, तो उनपर कार्रवाई की

जायेगी. निरीक्षण में महाप्रबंधक (यांत्रिक), परियोजना निदेशक (यांत्रिक), उप परियोजना निदेशक (यांत्रिक) तथा संवेदक के प्रतिनिधि भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version