बोधगया के पास सिलौंजा में बनेगी दुनिया के सात आश्चर्यों की रिप्लिका

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग लगातार काम कर रहा है. धार्मिक,ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पर्यटन के साथ-साथ इको और थीम आधारित पर्यटन पर भी फोकस किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 12:56 AM

पर्यटन विभाग ने सात आश्चर्यों की रिप्लिका के निर्माण के लिये दी 14.85 करोड़ की स्वीकृति प्रदान

संवाददाता,पटना

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग लगातार काम कर रहा है. धार्मिक,ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पर्यटन के साथ-साथ इको और थीम आधारित पर्यटन पर भी फोकस किया जा रहा है.इस कड़ी में बोधगया के समीप सिलौंजा में पर्यटन का नया आकर्षक केंद्र बनाने के उद्देश्य से दुनिया के सात आश्चर्यों की रिप्लिका बनाने का निर्णय पर्यटन विभाग ने लिया है. इसके लिए विशेष योजना बनायी गयी है. पर्यटन विभाग ने इसके निर्माण के लिए 14.85 करोड़ राशि की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

योजना पूर्ण होने के बाद स्थानीय स्तर पर पर्यटन स्थल का और भी होगा विकास, लोगों के लिए होगा रोजगार का सृजन:

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि बोधगया के समीप सिलौंजा में लगभग 40 एकड़ भूमि पर बनने वाला यह पर्यटन स्थल बौद्ध परिपथ में शामिल होगा. यह बोधगया आने वाले देसी-विदेशी पर्यटक, बल्कि गयाजी में विष्णुपद मंदिर का दर्शन-पूजन के साथ पितरों के तर्पण के लिए आनेवाले दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए भी आकर्षण का नया केंद्र होगा. इससे स्थानीय स्तर पर पर्यटन स्थल का न केवल विकास होगा, बल्कि लोगों के लिए रोजगार सृजन के अवसरों में भी वृद्धि होगी.

दुनिया के सात आश्चर्यों की रिप्लिका का निर्माण कार्य 24 माह में होगा पूर्ण :

पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत गीजा के पिरामिड, रोम के कोलोसियम,भारत का ताजमहल, चीन की महान दीवार, जॉर्डन का पेट्रा,चिली का मोल और क्राइस्ट द रिडीमर की रिप्लिका निर्माण के साथ-साथ इस क्षेत्र में अन्य पर्यटकीय संरचनाओं का निर्माण किया जायेगा. संरचनाओं के निर्माण के तहत सिलौंजा सेवेन वंडर्स पर्यटन स्थल का आधारभूत विकास कार्य, लाइटिंग , पाथवे आदि का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है. इस योजना की कार्यकारी एजेंसी वन प्रमंडल गया होगी, जिसके द्वारा योजना को आगामी 24 माह में पूर्ण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version