162 पुलिस इंस्पेक्टरों की सेवा संपुष्टि मामले में मांगी रिपोर्ट

मुख्यालय स्तर पर गठित स्क्रीनिंग समिति ने 205 मामलों पर किया विचार, 41 पर बनी सहमति

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 1:10 AM

– मुख्यालय स्तर पर गठित स्क्रीनिंग समिति ने 205 मामलों पर किया विचार, 41 पर बनी सहमति संवाददाता, पटना सूबे में कार्यरत करीब 162 पुलिस इंस्पेक्टरों की सेवा संपुष्टि तकनीकी कारणों से अटकी है. इनमें से ज्यादातर मामलों में संबंधित पदाधिकारी व कार्यालय द्वारा वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) नहीं भेजे जाने की वजह से मुख्यालय स्तर पर निर्णय नहीं लिया जा सका है. पिछले दिनों मुख्यालय स्तर पर गठित स्क्रीनिंग समिति ने क्षेत्रीय पर्षदों से प्राप्त 205 पुलिस इंस्पेक्टरों की सेवा संपुष्टि से संबंधित अनुशंसा पर विचार किया, जिनमें 41 मामलों में सेवा संपुष्टि कर दी गयी है. पुलिस मुख्यालय के आइजी (कार्मिक) ने सभी डीजी, एडीजी, आइजी, डीआइजी, एसएसपी, एसपी व पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्यों को स्क्रीनिंग समिति द्वारा अनुशंसित औपबंधिक सूची भेजी है. इसमें संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिन कारणों से स्क्रीनिंग समिति द्वारा शेष 162 मामलों में संपुष्टि हेतु अनुशंसा नहीं की जा सकी है, उसका निराकरण करते हुए 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट अपने मंतव्य के साथ डीजी कंट्रोल रूम को उपलब्ध करायी जाये, ताकि इन मामलों में अंतिम आदेश निर्गत किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version