एम्स के निदेशक के परिजनों के सर्टिफिकेट की आयेगी जांच रिपोर्ट

Patna News : पटना एम्स के निदेशक के परिजनों के द्वारा क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनाये जाने के मामले में अधिकारियों की तीन सदस्यीय जांच टीम डीएम को रिपोर्ट सौंपेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 1:05 AM
an image

पटना. पटना एम्स के निदेशक के परिजनों के द्वारा क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनाये जाने के मामले में अधिकारियों की तीन सदस्यीय जांच टीम डीएम को रिपोर्ट सौंपेंगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सर्टिफिकेट बनाये जाने के मामले की जांच के लिए अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम बनायी थी. जांच टीम में वि शिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन, जिला कल्याण पदाधिकारी व जिला लेखा पदाधिकारी शामिल हैं. जानकारों के अनुसार पटना एम्स के निदेशक के बेटा व बेटी का क्रीमी लेयर का सर्टिफिकेट बना था. बाद में निर्गत सर्टिफिकेट को रद्द कराया गया. इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के पास कई शिकायतें मिलीं. इसके बाद अधिकारियों की टीम बना कर जांच कराने का निर्णय लिया गया. इसमें अधिकारियों को किस परिस्थिति में क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट बनाया गया, बनाने की प्रक्रिया सही है या नहीं आदि मामले की जांच करनी है. सर्टिफिकेट बनने के बाद उसे रद्द क्यों कराया गया. इन सभी बिंदुओं पर अधिकारियों की जांच टीम को रिपोर्ट डीएम को सौंपनी है. अधिकारियों के द्वारा इसकी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version