सही से फॉगिंग नहीं होने पर लगायी फटकार

patna news : अगमकुआं थाने के ट्रांसपोर्ट नगर की मौर्य विहार कॉलोनी के लोगों ने सही ढंग से इलाके में सही ढंग से फॉगिंग और नाला सफाई नहीं कराने का आरोप लगाते हुए विधायक अरुण कुमार सिन्हा के समक्ष शिकायत दर्ज करायी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 1:07 AM
an image

पटना. अगमकुआं थाने के ट्रांसपोर्ट नगर की मौर्य विहार कॉलोनी के लोगों ने सही ढंग से इलाके में सही ढंग से फॉगिंग और नाला सफाई नहीं कराने का आरोप लगाते हुए विधायक अरुण कुमार सिन्हा के समक्ष शिकायत दर्ज करायी. इसे गंभीरता से लेते हुए अरुण कुमार सिन्हा ने कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को फोन पर फटकार लगायी. साथ ही जल्द-से- जल्द लोगों की समस्याओं को दूर करने व फॉगिंग सही ढंग से कराने का निर्देश दिया. विधायक सोमवार को मौर्य विहार कॉलोनी में जनता से मिलने पहुंचे थे, जहां वह समाजसेवी आशुतोष कुमार सिंह के आवास में आयोजित बैठक में शामिल हुए. इस दौरान आशुतोष सिंह सहित अन्य लोगों ने विधायक को बताया कि उनके इलाके में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और नगर निगम की ओर से फॉगिंग तक नहीं करायी जा रही है. साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में बने कचरा प्वाइंट का पुरजोर विराेध किया. संजीव सिंह ने विधायक को बताया कि कचरा प्वाइंट रिहाइशी इलाके में बना दिया गया है. यहां से लोगों का गुजरना दूभर हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version