18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Republic Day 2024 Celebration: राज्यपाल ने गांधी मैदान में, नीतीश कुमार ने सीएम आवास में किया झंडोत्तोलन…

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर यहां आज 14 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा. इस प्रदर्शन में 250 कलाकार शामिल हो रहे हैं.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने झंडोत्तोलन किया है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सुबह 9 बजे ध्वाजारोहण किया. इस मौके पर कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. इसके साथ ही कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सबसे पहले राज्यपाल को जवानों दी सलामी दी. इससे पहले पटना में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पटना के गांधी मैदान में पहुंचे. गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर यहां आज 14 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा. इस प्रदर्शन में 250 कलाकार शामिल हो रहे हैं. झांकियों की ऊंचाई 15 फुट से अधिक नहीं रखी गयी है. इधर, सीएम नीतीश कुमार ने सीएम आवास में झंडोत्तोलन किया.

Undefined
Republic day 2024 celebration: राज्यपाल ने गांधी मैदान में, नीतीश कुमार ने सीएम आवास में किया झंडोत्तोलन... 3
सीएम आवास में नीतीश ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार ने वहां मौजूद लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटीं.

Undefined
Republic day 2024 celebration: राज्यपाल ने गांधी मैदान में, नीतीश कुमार ने सीएम आवास में किया झंडोत्तोलन... 4
राज्यपाल को जवानों ने दी सलामी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन से पहले राज्यपाल को जवानों ने सलामी दी. इस दौरान परेड का भी आयोजन किया गया. वहीं, राज्यपाल ने वीर सैन्य जवानों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने अभिभाषण में गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी.

गणतंत्र दिवस समारोह में लोगों को सरकार के विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान व महिला सशक्तिकरण की झलकियां निकाली जा रही है. इस समारोह में भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर की ईमानदारी व सादगी भरा जीवन से लोग रूबरू कराया गया. इसेक साथ ही सरकार के आर्थिक सहयोग से सिविल सेवा परीक्षा में महिलाओं की ऊंची उड़ान से जुड़ी झलकियां निकाली गई.

जल संसाधन विभाग की ओर से द्वारा फल्गु नदी में सालों भर पानी की व्यवस्था के लिए बनाये गये डैम भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा. ”नशामुक्ति के सात साल बेमिसाल” थीम में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान से जुड़ी झलकियां निकाली गई. पटना जू इस साल अपना 50 वां साल पूरा किया है. जू में नये-नये बदलाव से लेकर आने वाले तरह-तरह के नये जानवरों के बारे में भी गांधी मैदान में उपस्थित लोगों को झाकियां की मदद से दिखाने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही झलकियों के माध्यम से सरकार का खिलाड़ियों को बेहतर खेल का प्रदर्शन कर मेडल लाने वाले को नौकरी मिलने से भी लोग अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें