Republic Day: 26 जनवरी को गांधी मैदान में तिरंगा फहराएंगे राज्यपाल, जानें झंडोत्तोलन कार्यक्रम का शेड्यूल

Republic Day: 26 जनवरी को गांधी मैदान में मुख्य राजकीय समारोह होगा. इस अवसर पर झंडोत्तोलन राज्यपाल करेंगे. आइए जानते है कार्यक्रम का शेड्यूल

By Radheshyam Kushwaha | January 23, 2025 2:00 PM

Republic Day: भारत 26 जनवरी 2025 को अपना 76वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करने जा रहा है. इस मौके पर स्कूल-कॉलेजों से लेकर अन्य सरकारी संस्थानों में भी तैयारियां चल रही हैं. इसके साथ ही बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य राजकीय समारोह होगा.

सुबह नौ बजे राज्यपाल करेंगे झंडोत्तोलन

गांधी मैदान में 26 जनवरी की सुबह नौ बजे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां झंडोत्तोलन करेंगे. गांधी मैदान के गेट नंबर-एक से राज्यपाल और सीएम का आगमन होगा. अति विशिष्ट लोगों के लिए गेट नंबर-10 से प्रवेश की व्यवस्था की गयी है. मैदान में साफ-सफाई का काम अंतिम चरण में है. रंग-रोगन का काम तेजी से किया जा रहा है. इसके साथ ही बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है.

वीवीआईपी और वीआईपी के बन रहा विशेष पंडाल

गांधी मैदान में किसी भी बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. परेड रिहर्सल जारी है. 24 जनवरी को अंतिम रिहर्सल होगा. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर मैदान के अंदर और आसपास 20 मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. पांच सौ पुलिस बल सुरक्षा में तैनात रहेंगे. चार एम्बुलेंस गांधी मैदान के चारों ओर रहेंगी, जिसमें एक डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टॉफ को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही पीएमसीएच को अलर्ट रहने को कहा गया है. वीवीआईपी और वीआईपी के बैठने के लिए विशेष पंडाल बनाया गया है, जबकि वाहनों की पार्किंग की सुविधा भी मैदान के अंदर रखा गया है.

Also Read: Republic Day: गांधी मैदान में 15 विभागों की निकलेंगी आकर्षक झांकियां, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिखेगी झलक

गांधी मैदान का कार्यक्रम

  • 8 : 45 बजे – सीएम और अतिविशिष्ट लोगों का आगमन होगा.
  • 8 : 47 बजे – राज्यपाल का आगमन होगा.
  • 8 : 51 बजे – राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी.
  • 9 : 00 बजे – राज्यपाल की ओर से झंडोत्तोलन किया जाएगा.
  • 9 : 02 बजे – मार्च पास्ट की सलामी दी जाएगी.
  • 9 : 19 बजे – राज्यपाल की ओर से पुरस्कार और शौर्य प्रशंसा पत्र का वितरण किया गया.
  • 9 : 35 बजे – राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होगा.
  • 9 : 47 बजे – परेड का समापन और झांकियों का प्रदर्शन होगा.
  • 10 : 21 बजे – राष्ट्रीय धुन और राज्यपाल का राजभवन की ओर प्रस्थान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version