Republic Day 2021: पटना गांधी मैदान में आज परेड का होगा फुल ड्रेस रिहर्सल, कोविड प्रोटोकॉल का किया जाएगा पालन

गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर होने वाली परेड की तैयारियों को लेकर रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. इसके साथ ही अधिकारियों को ब्रीफिंग की जायेगी. रिहर्सल गांधी मैदान में समारोह स्थल पर होगा. परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआइएसफ, जिला सशस्त्र बल, बीएमपी, होमगार्ड, एनसीसी,आर्मी, स्काउट, फायर ब्रिगेड आदि की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी. इसके नोडल पदाधिकारी के रूप में सार्जेंट मेजर रहेंगे. आज के फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ ही पिछली 11 जनवरी से चला आ रहा रिहर्सल संपन्न हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2021 11:50 AM

गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर होने वाली परेड की तैयारियों को लेकर रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. इसके साथ ही अधिकारियों को ब्रीफिंग की जायेगी. रिहर्सल गांधी मैदान में समारोह स्थल पर होगा. परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआइएसफ, जिला सशस्त्र बल, बीएमपी, होमगार्ड, एनसीसी,आर्मी, स्काउट, फायर ब्रिगेड आदि की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी. इसके नोडल पदाधिकारी के रूप में सार्जेंट मेजर रहेंगे. आज के फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ ही पिछली 11 जनवरी से चला आ रहा रिहर्सल संपन्न हो जायेगा.

गांधी मैदान के सभी गेटों और आसपास होगी सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

गणतंत्र दिवस समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इसके लिए बड़ी संख्या में गांधी मैदान परिसर, इसके गेट और आसपास के क्षेत्र में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. इसके लिए प्रतिनियुक्त होने वाले मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग रविवार को गांधी मैदान में होगी.

इस बार कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर होगा समारोह

गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा. कोरोना से बचाव के लिए थर्मल स्कैनिंग, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन आदि का ध्यान रखा जायेगा. गेट पर इंट्री करते समय थर्मल स्क्रीनिंग कर तापमान जांचा जायेगा. इसके बाद हैंड सैनिटाइज कर अंदर जाने दिया जायेगा. समारोह में अतिथियों समेत सभी लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए बैठाया जायेगा.

Also Read: पटना की तीन सड़कें होंगी चकाचक, मुंगेर के भीमबांध की सड़क पर भी होगा काम, 63.93 करोड़ रुपये मंजूर

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version