आज सरकारी स्कूल के बच्चे निकालेंगे प्रभातफेरी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी स्कूल के बच्चे मुहल्लों व गांव में प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को साफ-सफाई और स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करेंगे.
संवाददाता, पटना
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी स्कूल के बच्चे मुहल्लों व गांव में प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को साफ-सफाई और स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करेंगे. इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक मौजूद रहेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि 26 जनवरी को स्कूलों में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. बच्चों द्वारा गीत, राष्ट्रगान, झंडा गीत, राष्ट्रीय गीत का गायन किया जायेगा. इसके बाद बच्चे भाषण, गीत, एकल नृत्य, समारोह गीत, नाटक, संगीत प्रतियोगिता में भाग लेंगे. संभव हो तो दौड़ प्रतियोगिता, निबंध लेखन, तीव्र गति से पढ़ना व लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसमें बेहतर करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि स्कूल प्रधानाध्यापक समारोह में आये बच्चों के लिए जलपान या मिठाई आदि की व्यवस्था करेंगे. जिला पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वे गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का वीडियो व फोटोग्राफ इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है